बिर्रा थाना में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का बैठक लेकर सामुदायिक पुलिसिंग कि दी गई जानकारी
जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बिर्रा, तालदेवरी, बसंतपुर व डभराखुर्द के गठित ग्राम रक्षा समिति के बैठक थाना प्रभारी जयकुमार साहू ने ली जिसमें सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सजग रहने साथ ही गांव में हो रही अवैध गतिविधियों कि सूचना देने कहा गया। गौरतलब हो कि बिर्रा थाना क्षेत्र के बिर्रा, तालदेवरी,