पश्चिम बस्तर में भीषण एनकाउंटर: नक्सलियों के 7 शव बरामद, दो वीर जवानों ने दी शहादत
बीजापुर–दंतेवाड़ा सीमा के पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रविवार सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई मुठभेड़ देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रही। संयुक्त सर्च ऑपरेशन पर निकली DRG दंतेवाड़ा–बीजापुर, STF, CoBRA व CRPF की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अब तक मुठभेड़ स्थल से
