जांजगीर-चांपा :- मुंगफली लगाने खेत में रोटावेटर चला रहे टैक्टर कि चपेट में आने एक नाबालिग युवक कि मौत हो गई है,वही प्रारंभिक तौर पर पिता कि लापरवाही से हादसे कि वजह सामने आ रहीं हैं।घटना से गांव में मातम है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

दरअसल पूरा मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के गोविन्दा का है जहां हरीराम पटेल अपने नाबालिग बेटे आशीष पटेल के साथ टैक्टर में रोटावेटर फिट कर सुबह खेत कि ओर निकला था। हरिराम पटेल खेत में मुंगफली लगाने खेत कि जोताई कर रहा था,तभी प्यास लगने पर टैक्टर से नीचे उतर पानी पीने के लिए चला गया,टैक्टर में आशिष पटेल बैठा हुआ था,अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे रोटावेटर के नीचे आ गया,नीचे गिरने के कारण वह रोटावेटर मे बुरी तरह फस गया जिस कारण आशिष की मौके पर ही मौत हो गयी।हादसा इतना भीषण था कि किशोर के शरीर के कई टुकड़े हो गए।घटना की सूचना पर खेत पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई, मां की करुण चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

पिता कि लापरवाही से हादसा
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिता के लापरवाही के वजह से हादसा होना बताया जा रहा है,यदि टैक्टर से जब हरिराम पटेल पानी पीने उतरा तो आशीष को भी साथ ले जाता या फिर टैक्टर के चाबी को भी साथ ले जाता तो इतना बड़ा हादसा टाला जा सकता था। बहरहाल मामले कि सूचना बम्हनीडीह पुलिस को दे दी गई है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है आगे कि वैधानिक कार्यवाही कि जायेगी।
