जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- बम्हनीडीह ब्लॉक के गोविंदा गांव के बस स्टैंड मोड़ के पास शनिवार दोपहर शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने जमकर तांडव मचाया। चांपा रोड तरफ से चावल भरकर आ रहा ट्रक क्रं.(CG 11 AH 7770) तेजरफ्तार चलाते हुए ईको गाड़ी को टक्कर मार,11 केवी लाईन खंभे को तोड़कर,साथ ही घर के अहाता को तोड़ते हुए सीधे खेत में जा पलटा।हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं, लेकिन ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक शराब के नशे में चूर होकर ट्रक चला रहा था नशे में तेज रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया।

गौरतलब हो बम्हनीडीह ब्लॉक के बिर्रा-बम्हनीडीह-चांपा मुख्य मार्ग अत्यंत व्यस्त मार्ग माना जाता है,जहां 24 घंटे गाड़ियों का आवागमन लगा रहता है वही शनिवार दोपहर नशे में चूर ट्रक ड्राइवर द्वारा तेजरफ्तार ट्रक चलाते हुए चांपा तरफ से आ रहा था तभी वह गोविन्दा बस स्टैंड मोड़ पहुंचा था जहां नवागढ़ कि ओर से आ रही ईको वाहन को टक्कर मारकर 11 केवी विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त कर रामलाल पटेल के घर का अहाता को तोड़ते हुए खेत में जा पल्टा जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

गनीमत यह रही कि घटना के समय सड़क पर कोई राहगीर मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था।यह घटना एक बार फिर सड़कों पर नशे में वाहन चलाने वालों की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है। यदि समय रहते ऐसे चालकों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में इससे भी बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
