कबीरधाम :- बारदाना देने के बाद भी शासकीय राशन दुकानों को बारदाना राशि भुगतान नहीं होने से शासकीय राशन दुकान संचालकों ने विपणन संघ के आधिकारियों को मिलकर जल्द भुगतान करने का आग्रह किया गया है,भुगतान नहीं होने पर 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने कि बात भी कहीं जा रही है।

दरअसल कबीरधाम जिले में शासकीय राशन दुकानदारों को बारदाना की राशि नहीं मिलने से नाराज है। इसे लेकर शासकीय राशन दुकान संघ कि जिला उपाध्यक्ष नंदकुमारी साहू के नेतृत्व में राशन दुकान संचालकों ने विपणन संघ के आधिकारियों को मिलकर जल्द भुगतान करने का आग्रह किया गया है,भुगतान नहीं होने पर 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने कि बात भी कहीं जा रही है।

संघ कि जिला उपाध्यक्ष नंदकुमारी साहू ने बताया कि बारदाना को विपणन व सहकारी समिति में जमा किए हैं, जिसका भुगतान आज तक दुकानदारों को नहीं हुआ। कई बार दुकानदार भुगतान के लिए आवेदन कर चुके है। बारदाना भुगतान के लिए विपणन संघ के सभी जिम्मेदार अफसर से मिल कर शीघ्र भुगतान करने के लिए आग्रह किया गया है,अधिकारियों के द्वारा दिसम्बर अंतिम तक भुगतान करने कि बात कही गई है।
