वेदांता की 3डी रणनीति से कंपनी का आकार होगा दोगुना, भारत की आर्थिक आकांक्षाओं से जुड़ा विजन
@डोलकुमार निषाद सक्ती, छत्तीसगढ़, 11 जुलाई – भारत की अग्रणी प्राकृतिक संसाधन कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपनी 60वीं वार्षिक आमसभा के दौरान विकास की दिशा में नया और सशक्त रोडमैप प्रस्तुत किया। कंपनी के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल ने 3डी रणनीति – डीमर्जर, डायवर्सिफिकेशन और डीलीवरेजिंग – की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि इसका