ब्रेकिंग न्यूज़ | सक्ती
सक्ती जिले के पिरदा में ओवरलोड राखड़ हाइवा के खिलाफ किसानों का विरोध
किसानों ने अपनी जमीन बचाने के लिए रोका राखड़ गाड़ियों को , रात 7 बजे से अभी तक जारी है प्रदर्शन
पिरदा के सड़कों पर लगी हाइवा वाहनों की लंबी कतार
कच्ची सड़क पर हाइवा गाड़ी चलने से किसानों के जमीन पर जा रही सड़क की मिट्टी
किसानों ने हाइवा वाहनों को रोका
प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील
