मुंगेली//राष्ट्रीय आविष्कार अभियान भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य 6-18 वर्ष की आयु के बच्चों में विज्ञान,गणित और प्रौद्योगिकी के प्रति जिज्ञासा, रचनात्मकता और प्रेम जगाना है, ताकि सीखने की प्रक्रिया को मजेदार और सार्थक बनाया जा सके और स्कूल के ज्ञान को वास्तविक जीवन से जोड़ा जा सके इस हेतु जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्त्रोत केंद्र कार्यालय मुंगेली में किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी.डाहिरे जी, डीएमसी अशोक कश्यप ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार बावरे , सहायक परियोजना अधिकारी दिनेश साहू प्रदीप उपाध्याय विकासखंड स्रोत समन्वयक सूर्यकांत उपाध्याय एवं लोरमी स्त्रोत समन्वयक डीसी डाहिरे के द्वारा किया गया।

सरस्वती वंदना रितेश पांडे के द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात क्विज प्रतियोगिता का संचालन अमिताभ शर्मा के द्वारा किया गया उक्त प्रतियोगिता में मुंगेली लोरमी पथरिया विकासखंड के कुल 36 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें मिडिल स्कूल गणित विषय में नमन कश्यप कोतरी प्रथम स्थान

इसी तरह विज्ञान विषय में प्रथम स्थान मीनाक्षी साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पूछेली द्वितीय स्थान भगवती निषाद राज अमोरा तथा तृतीय स्थान मानस भास्कर ढबहा

हायर सेकेंडरी स्तर गणित विषय में प्रथम स्थान दीपचंद बैगाकापा द्वितीय स्थान हरीश कुमार साहू मनोहरपुर तृतीय स्थान हिमांशु टंडन गोडखाम्ही

विज्ञान विषय में प्रथम स्थान राहुल नवागांव ची द्वितीय स्थान श्रीश उपाध्याय सजेस दाउपारा तथा तृतीय स्थान आरती साहू बैगाकापा ने प्राप्त किया

कार्यक्रम के समापन से पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय के कर कमलो से सभी चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गेश देवांगन रविकांत पुरी गोस्वामी उमेश साहू जिला राम यादव पवन कश्यप आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back