गरियाबंद (देवभोग): गरियाबंद जिले के विकासखंड देवभोग स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (हाई स्कूल) के खेल मैदान में आयोजित विकासखंड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस खेल आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों की महिला खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ कबड्डी, खो-खो और दौड़ जैसी विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम के समापन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह में मुख्य रूप सेजनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील निधि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा हेमन्त नागेश प्रदेश प्रवक्ता, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ चंद्रशेखर सोनवानी इस आयोजन में अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और खेल भावना का विकास होता है। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्थानीय प्रशासन और खेल विभाग के सहयोग से संपन्न हुए इस आयोजन ने क्षेत्र में खेलों के प्रति एक सकारात्मक माहौल तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back