डस्ट की दलदल में दो दिन तक फंसी रही भैस, घंटों के मशक्कत के बाद निकाला बाहर

दलालों की लापरवाही से बेजुबान भैंस 24 घण्टे तक दलदल में तड़पती रही

जैजैपुर/ विधानसभा जैजैपुर अंतर्गत ग्राम कोटेतरा दतौद के पत्थर खदान में दलालों द्वारा डस्ट पटवाया गया है जिसमे मिट्टी से फाइलिंग नही करवाने का नतीजा बेजुबान भैंस को भुगतना पड़ा जिसकी सूचना ग्राम की मुखिया श्रीमती सुनीता रमेश साहू को दूरभाष से जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर दलबल लेकर पहुँच गए और शासन प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन मौके पर कोई नही पहुँच पाया और सरपँच ने ततपरता से फौडे गैती से खोदवाने का प्रयास किया गया जिससे घण्टो मकसद करने के बाद भैस को सकुशल 4 फिट गड्ढे से निकाला गया
भैंस बुरी तरह से दलदल में फंसे भैंस को निकालना मुश्किल था। लेकिन लोगो की सहयोग से करीब 4 घण्टे में भैंस को बाहर निकाला जा सका। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों और खास तौर से पशु पालकों ने कहा कि यह घटना हो गई, आगे ऐसी घटनाएं और हो सकती है। गांव के अधिकतर मवेशियों को चराने के लिए चरवाहे इसी क्षेत्र में लाते हैं। यह मुख्य चरागाह क्षेत्र है। लेकिन इस इलाके में अब बेतहाशा डस्ट पाटने के बाद मिट्टी फिलिंग नही करने से आने वाले बरसात में घटना होने की संभावना है ।

ग्रामीणों में आक्रोश दलालों पर कार्यवाही की मांग

आपको बता दे कि पिछले एक वर्ष पूर्व दलालों की सक्रियता से पत्थर खदान को डस्ट से पाटने में कामयाब हो गए लेकिन इन्हें यह भी अंदाजा होना चाहिए था कि बिना मिट्टी फिलिंग से कोई भी जानवर या अन्य भी दलदल में फस सकते है लेकिन किसी ने अंदाजा नही लगाया और इनकी खामियाजा बेजुबान भैंस को 24 घण्टे तक तड़पते रहे अगर गांव की मुखिया सक्रियता नही दिखाई होती तो भैंस की जान भी जा सकती थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back