विकास कुमार गोमास
बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG जवानों ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, इसी दौरान सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया।
मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल से दो AK-47 राइफल भी बरामद की गई हैं। क्षेत्र में लगातार फायरिंग जारी है और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है और जवान पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।
सुरक्षाबल किसी भी नक्सली को भागने का मौका नहीं देना चाहते।
