टीकमगढ़। राजनगर थाना क्षेत्र के सिमरा खुर्द गांव में रविवार शाम हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में तीन सगे भाइयों की मौत हुई थी, जबकि परिवार की चार महिलाएं और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने वारदात में शामिल सभी 7 आरोपियों को राउंडअप कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

कैसे भड़का खूनी संघर्ष

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन की फर्जी रजिस्ट्री और नामांतरण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को खेत में फिर से कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि लाठी-कुल्हाड़ी चल गई। हमले में तीन सगे भाई—

बलराम लोधी (40)

परमलाल लोधी (35)

चतुर्भुज लोधी (34)
की मौके पर ही मौत हो गई।

बीच-बचाव करने पहुंचीं रेखा राजपूत, स्नेहलता राजपूत, चुन्नीबाई और करण राजपूत भी गंभीर रूप से घायल हुए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

एसपी आलोक कुमार के मुताबिक, घटना को लेकर थाना जतारा में अपराध क्रमांक 258/25 पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं—
103(1), 109(1), 115(2), 296(ए), 191(3), 190, 118(1)
के तहत मामला दर्ज किया है।

7 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि मामले में सात आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—

चतुर पिता ठाकुरदास राजपूत

पहलवान उर्फ कुलदीपक पिता ठाकुरदास

भगवानदास पिता पहलवान राजपूत

भूप सिंह उर्फ कल्लू पिता चतुर राजपूत

रीना पत्नी पहलवान राजपूत

रानी पत्नी चतुर राजपूत

सभी आरोपी सिमरा खुर्द के निवासी हैं। पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा बढ़ाई

तिहरे हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back