


बलरामपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समीर सिंह देव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खड़ियाडामर, मंडल जामुवाटांड़ में “मनरेगा बचाओ संघर्ष” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और मनरेगा व ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्रामीणों ने रोजगार, मजदूरी भुगतान में देरी, कार्यों की कमी सहित कई समस्याओं को प्रमुखता से रखा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर के जिलाध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसे कमजोर करने के किसी भी प्रयास का कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी।कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बलरामपुर प्रभारी अरुण अग्रवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब, मजदूर और किसानों के हक़ के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनोद बाबा, राजा चौबे, संजीत गुप्ता, दुर्गावती (पूर्व सरपंच), लछमन पाल, विश्वजीत सिंह देव, अरुण दाश, छोटू बंगाली, सुनील गुप्ता, बृजमोहन सिंह, डोमिनिकन एक्का (सरपंच), प्रेमसागर सिंह, रीका सिंह, राजेश गुप्ता, कीर्तन सिंह, फेंकू पाल, बिछन राम, लल्लू सिंह, भीमसेन खलखो (पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष), महेश्वर सिंह, संतन भगत सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।इसके अलावा, मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह, जयनलाल बड़ा मंडल अध्यक्ष, बुद्धदेव पोयाकार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजकों ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
