‘छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन मोबाइल ऐप’ से घर बैठे होगा रजिस्ट्रेशन, सरकारी-प्राइवेट नौकरियों की मिलेगी तुरंत जानकारी

छत्तीसगढ़ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। रोजगार की खोज में लगने वाला वक्त, रोजगार कार्यालयों की लंबी लाइनें और दफ्तरों के चक्कर अब बीते दिनों की बात होने जा रहे हैं। राज्य शासन के रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग ने युवाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया है।

अब युवाओं को रोजगार पंजीयन के लिए जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल फोन के जरिए घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा और सरकारी व निजी क्षेत्र की नौकरियों की जानकारी सीधे मोबाइल पर मिलेगी।

क्या है छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन मोबाइल ऐप?

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शुरू किया गया यह ऐप युवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रोजगार से जोड़ने का माध्यम है। इस ऐप के जरिए युवा अपना रोजगार पंजीयन कर सकते हैं और नई भर्तियों की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

ऐप को खासतौर पर प्रदेश के युवाओं के लिए सरल और उपयोगी बनाया गया है, ताकि तकनीक का लाभ हर वर्ग तक पहुंच सके।

कैसे करें पंजीयन?

ऐप का इस्तेमाल बेहद आसान है।
पंजीयन के दौरान सामान्य जानकारी भरनी होती है। प्रक्रिया पूरी होने पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिलता है। इसके बाद मोबाइल पिन सेट किया जाता है, जिससे अगली बार लॉगिन करना और आसान हो जाता है।

पूरा सिस्टम इतना सरल है कि कम पढ़े-लिखे युवा भी बिना किसी मदद के अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी एक जगह

इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण इलाकों के युवाओं को मिलेगा। पहले गांव से शहर आने-जाने में समय और पैसे दोनों खर्च होते थे। कई बार भीड़ के कारण काम अधूरा रह जाता था।

अब मोबाइल ऐप के जरिए युवा अपनी प्रोफाइल खुद अपडेट कर सकते हैं और नौकरी से जुड़ी हर नई सूचना समय पर पा सकते हैं।

पंजीयन के बाद जिले में उपलब्ध सरकारी और निजी नौकरियों की अपडेट मिलती रहेगी। जैसे ही किसी विभाग या कंपनी में वैकेंसी निकलती है, उसकी सूचना ऐप पर भेज दी जाती है।

इसके साथ ही रोजगार मेला और प्लेसमेंट कैंप की जानकारी भी समय, स्थान और विवरण के साथ पहले ही मिल जाएगी।

युवाओं के लिए बड़ी पहल

यह मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और रोजगार विभाग की वेबसाइट erojgar.cg.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

शासन की यह डिजिटल पहल न केवल युवाओं के लिए फायदेमंद है बल्कि सिस्टम को भी ज्यादा पारदर्शी और तेज बनाती है। कुल मिलाकर यह कदम बेरोजगारी कम करने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत प्रयास माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back