साराडीह की बेटी डॉ. भावना जायसवाल बनीं एम.डी. शिशुरोग विशेषज्ञ — मेहनत, लगन और गांव की मिट्टी की खुशबू से लिखी सफलता की कहानी
सिम्स बिलासपुर से एमबीबीएस, महाराष्ट्र के डी.वाई. पाटिल मेडिकल कॉलेज से एम.डी. — अब अपने प्रदेश के नन्हे बच्चों की सेवा करने का लिया संकल्प सक्ती/डभरा- कहते हैं, सपने वही सच होते हैं जिनमें मेहनत की सच्चाई हो। ऐसा ही कर दिखाया है ग्राम साराडीह की बहू-बेटी डॉ. भावना जायसवाल ने, जिन्होंने अपने हौसले और
