तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार शाम अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भीड़ में भगदड़ मचने से 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक रैली में भारी भीड़ उमड़ने के बीच अचानक 9 साल की एक बच्ची के लापता होने की सूचना मिली। विजय ने मंच से बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस और समर्थकों से अपील की। इसी दौरान अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. ए. सुब्रमणियन ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया।
