चेन्नई: करूर में रविवार को आयोजित एक रैली के दौरान मची भगदड़ ने राज्य को हिला कर रख दिया। इस हृदयविदारक घटना में कम से कम 39 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद तमिलगा वेट्री कड़गम (TVK) के प्रमुख और लोकप्रिय अभिनेता विजय ने गहरा शोक प्रकट करते हुए प्रभावित परिवारों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की।
विजय ने कहा कि यह त्रासदी उनके दिल को झकझोर देने वाली है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक संदेश में उन्होंने लिखा, “करूर में जो हुआ, वह मेरे दिल और दिमाग़ पर भारी बोझ बन गया है। अपनों को खोने का दर्द शब्दों से परे है। मेरी संवेदनाएँ उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपूरणीय क्षति झेली है।”
संवेदनाओं के साथ-साथ, विजय ने सहायता राशि देने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और घायल लोगों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने साफ किया कि यह सहायता केवल सहानुभूति का प्रतीक है, न कि इस दुख की भरपाई।
“जो चेहरें मुझे प्रेम और समर्थन देते थे, वे अब मेरी आँखों के सामने एक अलग ही रूप में आ गए हैं। यह सिर्फ समर्थकों की नहीं, मेरे परिजनों की क्षति है,” विजय ने कहा। उन्होंने इस हादसे को व्यक्तिगत हानि की तरह महसूस किया और कहा कि उनका दिल इस घटना से अंदर तक व्यथित है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी इस दुर्घटना पर गंभीरता दिखाई और अपने दो मंत्रियों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा है, ताकि स्थिति का जायज़ा लिया जा सके।
इस दुखद घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक प्रकट करते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। केंद्र सरकार मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देगी।
