जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- सारंगढ़ जिले से किडनैप बच्चे को आरोपी से सकुशल बरामद करने में बिर्रा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है वही आरोपी ड्राईवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले कि सूचना बच्ची के परिजनों को दी गई है।

दरअसल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर राजकिशोर नगर निवासी सत्यवती सूर्यवंशी अपनी पुत्री निधियाना सूर्यवंशी उम्र – 4 वर्ष के साथ सफेद डिजायर कार में ड्राइवर रवि पटेल के साथ किसी काम से सरसीवा जिला -सारंगढ़ बिलाईगढ़ आई थी,वही काम होने पर वापसी के समय सलिहाघाट के बाजार में सब्जी लेने गई और अपनी बेटी को मोबाइल देकर कार में बैठाई थी,तभी उक्त ड्राइवर द्वारा बच्ची को किडनैप कर बिर्रा कि ओर भाग गया,जिसकी सूचना बच्ची कि मां द्वारा पुलिस को दी गई तभी पुलिस अलर्ट मोड में आई और बिर्रा,बम्हनीडीह,नवागढ़ शिवरीनारायण,चाम्पा, हथनेवरा सारागांव में नाका बंदी की गई थी।

मोबाईल लोकेशन से आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता

वहीं बच्चे के किडनैप होने कि जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई पुलिस ने नाकाबंदी के साथ ही बच्ची के पास मोबाइल होने कि सूचना पर लोकेशन भी ट्रेस किया गया,वही लोकेशन बिर्रा तरफ दिखाने पर पुलिस को अलर्ट मोड में किया गया, नाकाबंदी कर आरोपी रवि पटेल के कब्जे से बच्ची को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया वहीं किडनैपिंग कि वजह जानने पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही।
