जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा-बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के गोविन्दा सबरिया डेरा मे पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय के नेतृत्व में सबरिया समाज को शराबबंदी एवं स्वरोजगार से जोड़ने जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विजय पांडे द्वारा सबरिया समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने एवं स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वरोजगार की ओर बढ़ने, उनके बीच के लोगों को बिहान कार्यक्रम में जुड़ने अपील कि गई।युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, अगरबत्ती और फिनायल निर्माण के तरीके विस्तार से बताए गए, ताकि युवा स्वयं रोज़गार के अवसर तैयार कर सकें। वही कार्यक्रम में महुआ शराब बनाना पूर्णतः बंद करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज का कमजोर वर्ग जब आत्मनिर्भर बनता है तो अवैध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता स्वतः ही कम हो जाती है। यही कारण है कि पुलिस प्रशासन जिले में जागरूकता, प्रशिक्षण और सहयोग की ऐसी पहल को लगातार आगे बढ़ा रहा है। यह प्रयास जिले में सामाजिक सुधार और अपराध नियंत्रण का मजबूत उदाहरण बन रहा है।

जिला पुलिस ने अपील की है कि अवैध शराब की बिक्री जैसे अपराध समाज में गंभीर दुष्परिणाम पैदा करते हैं, इसलिए सभी नागरिक ऐसी गतिविधियों की रोकथाम में सहयोग करें। पुलिस ने अवैध निर्माण या बिक्री की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।
