गोविंद तिवारी
गरियाबंद। रायपुर रेंज में चल रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत गरियाबंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे कुल 47 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, रेंज स्तरीय इस अभियान में सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए थे कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छिपे स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों को चिन्हित कर कार्रवाई तेज करें। इसी के तहत जिले के सभी थानों ने लगातार दबिश देकर वारंटियों को पकड़ने की कवायद तेज की।
थानों की कार्रवाई एक नज़र में :
छुरा थाना – 02 स्थायी, 01 गिरफ्तारी वारंट
पीपरछेड़ी थाना – 01 स्थायी वारंट
फिंगेश्वर थाना – 01 स्थायी, 07 गिरफ्तारी वारंट
गरियाबंद थाना – 08 गिरफ्तारी वारंट
पाण्डुका थाना – 02 गिरफ्तारी वारंट
राजिम थाना – 11 गिरफ्तारी वारंट
देवभोग थाना – 14 गिरफ्तारी वारंट
अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 04 स्थायी वारंटी और 43 गिरफ्तारी वारंटी, इस तरह कुल 47 वारंटियों को हिरासत में लिया। सभी को विधि अनुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “ऑपरेशन निश्चय” आगे भी जारी रहेगा और फरार अपराधियों की धरपकड़ को लेकर सख्त रुख बनाए रखा जाएगा। जिले में पुलिस की इस कार्रवाई से कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।
