जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- गुरूवार की देर रात CGPSC 2024 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया जिसमें बम्हनीडीह ब्लॉक के करनौद निवासी रोशन देवांगन को सफलता मिली है वह 33वां रैंक लाकर गांव का नाम रोशन किया है।

गौरतलब छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नवंबर 2024 में पीएससी ने 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. 17 विभागों में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित कई पदों पर इसके माध्यम से भर्ती होगी. इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी. इसके बाद जून में मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी पद से तीन गुना अधिक परीक्षार्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया जाता है। योग्य उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर 643 का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया। 10 नवंबर से प्रारंभ हुआ साक्षात्कार 20 नवंबर तक चला। बीते वर्षों की परंपरा का पालन करते हुए इंटरव्यू के अंतिम दिन 20 नवंबर को ही परिणाम घोषित कर दिए गए।

जिसमें बम्हनीडीह ब्लॉक के करनौद निवासी रोशन देवांगन को 33वां रैंक प्राप्त हुआ है,वहीं उनकी इस सफलता से गांव में हर्ष का माहौल है,वहीं अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता,गुरुजनों को दिया है।उनकी इस उपलब्धि से पिता -सीताराम माता – जानकी देवी देवांगन, सरपंच रेवती-शैलेन्द्र डडसेना,घन्नू डडसेना,रविशंकर जलतारे,दुर्गाप्रसाद डडसेना,राजेन्द्र जांगड़े,शुभम पटेल सहित ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back