जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal – कहते हैं न कि किसी मेहनत का फल उसके नसीब में ही होता है। ऐसा ही मिसाल आज मल्दा-बिर्रा मुख्य मार्ग पर स्थित होटल के संचालक द्वारा जो स्वयं डोमाडीह से होटल का व्यवसाय करते हैं आज उनके होटल में नास्ता करने बिर्रा निवासी खोलबहरा दास की सुपुत्री राजनंदनी महंत द्वारा एक थैले में जरुरी कागजात जो बैंक पासबुक और कुछ रूपये थे भूल गए।

जिस पर नास्ता व्यासयिक अपने गांव डोमाडीह के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रत्याशी रामलाल केंवट को बताया। रामलाल केंवट ने इसकी जानकारी बिर्रा मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी से संपर्क किया और कागज़ात में दर्ज़ नाम के अनुसार बिर्रा निवासी खोलबहरा दास की सुपुत्री राजनंदनी महंत वार्ड क्रमांक 20 से संपर्क किया और सभी कागजात व नगद राशि सहित सभी सामान को दिलीप महंत वेल्डिंग दुकान बिर्रा में बकायदा सुपुर्द किया गया।इस अवसर पर मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने रामलाल केंवट व दुकानदार की ईमानदारी की सराहना किया।
