सक्ति।छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शहरी गरीबों और स्लम क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद नागरिकों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। यह योजना ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू होकर आमजन को सुलभ, निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर रही है।


इस जनकल्याणकारी योजना के सफल क्रियान्वयन में योजना संचालन करने वाली संस्था भव्या हेल्थ सर्विसेज प्रा. लि. का भी सराहनीय योगदान सामने आ रहा है, जिसके माध्यम से मोबाइल मेडिकल यूनिटों का सुचारु, नियमित और व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है।


मोबाइल मेडिकल यूनिट से मिल रहा घर के पास इलाज


योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) के माध्यम से शहरी स्लम क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएँ दी जा रही हैं। प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियन की तैनाती रहती है।
भव्या हेल्थ सर्विसेज की ओर से तैनात प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से मौके पर ही जाँच, परामर्श और निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जा रहा है, जिससे योजना का लाभ सही समय पर सही व्यक्ति तक पहुँच पा रहा है।


बीपी मरीज नर्सिंग निषाद को मिली बड़ी राहत


चंद्रपुर नगर पंचायत निवासी नर्सिंग निषाद लंबे समय से बीपी की बीमारी से पीड़ित थे। इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे आर्थिक नुकसान भी होता था।


मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब वे नियमित रूप से बीपी की जाँच करवा रहे हैं। चिकित्सकों से परामर्श लेकर उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे उनकी सेहत में सुधार हुआ है और इलाज पर होने वाला खर्च भी पूरी तरह समाप्त हो गया है।


एनीमिया से जूझ रहे सिकंदर सारथी हुए स्वस्थ


इसी नगर पंचायत के निवासी सिकंदर सारथी लंबे समय से एनीमिया (खून की कमी) से परेशान थे। पहले उन्हें जाँच और इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब मोबाइल मेडिकल यूनिट उनके घर के पास ही पहुँच रही है।


नियमित सीबीसी जाँच, हीमोग्लोबिन की समय-समय पर जाँच और निःशुल्क दवाओं के कारण अब वे स्वस्थ हैं। वे बताते हैं कि समय पर जाँच और दवा मिलने से उनकी जीवनशैली में भी सुधार आया है।


लाखों जरूरतमंदों को मिल रहा लाभ


मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ केवल नर्सिंग निषाद और सिकंदर सारथी तक सीमित नहीं है, बल्कि सक्ति जिले के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले हजारों गरीब एवं जरूरतमंद नागरिक इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।


भव्या हेल्थ सर्विसेज द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिटों का नियमित संचालन, समयपालन और गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ इस योजना को ज़मीनी स्तर पर सफल बना रही हैं।


योजना को लेकर क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी


जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के सचिव प्रहलाद पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सक्ति जिले में कुल तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की जा रही हैं, जो जिले के 6 नगरीय निकायों में सेवाएँ दे रही हैं।
उन्होंने बताया कि—
मोबाइल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार की रक्त जाँच निःशुल्क की जाती है
हृदय रोग की जाँच के लिए विशेष मशीन उपलब्ध है
170 प्रकार की दवाइयाँ पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं
इलाज के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा भी दी जा रही है
प्रत्येक यूनिट में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं वाहन चालक पदस्थ हैं
मोबाइल मेडिकल यूनिट सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित स्थलों पर निःशुल्क सेवाएँ देती हैं।


सरकार–संस्था समन्वय का सफल मॉडल


मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना छत्तीसगढ़ सरकार और भव्या हेल्थ सर्विसेज प्रा. लि. के समन्वय से संचालित एक प्रभावी मॉडल बनकर उभरी है। यह योजना न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ा रही है, बल्कि शहरी गरीबों के जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव ला रही है और “स्वस्थ नागरिक, सशक्त छत्तीसगढ़” के लक्ष्य को मजबूती प्रदान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back