सक्ति/ जैजैपुर – सक्ति जिले के जैजैपुर जनपद मे पदस्थ सब इंजिनियर को भातमहुल निवासी गुंडा बदमाश सुरेश चंद्रा का भद्दी भद्दी गालियां देने का ऑडियो वायरल हो रहा है ।
दरअसल जैजैपुर जनपद के सब इंजिनियर को सुरेश चंद्रा द्वारा भातमहुल के सरपंच के काम के लिए अपने आप को सरपंच प्रतिनिधि बताकर बार बार फोन कर रहा था, जब सब इंजिनियर ने सुरेश चंद्रा का फोन नही उठाया तो आदतन गुंडा बदमाश सुरेश चंद्रा ने जैजैपुर जनपद के RES मे पदस्थ पिऊन मुकेश कर्ष को फोन करके पहले पूछा कि तेरा सब इंजिनियर कहां है , फिर सब इंजिनियर को फोन नही उठा रहा करते हुए फिर आऊंगा तो कहते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगा जिसकी रिकॉर्डिंग मुकेश कर्ष के मोबाइल मे हो गई जिसे सब इंजिनियर ने सुनने के बाद RES के SDO एवं सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी जैजैपुर पुलिस थाने पहुंचे, और गुंडा बदमाश सुरेश चंद्रा के खिलाफ शिकायत कराई गई और FIR दर्ज करने कि मांग किया गया है
गुंडा बदमाश का सरपंच प्रतिनिधि की सत्यता सवालों के घेरे मे
दरअसल सुरेश चंद्रा पर पूर्व में भी कई मामलों में अपराध पंजीबद्ध है जिस कारण सक्ति जिले के हसौद थाना क्षेत्र में गुंडा बदमाशों की सूची में नाम शामिल है । किसी भी ग्राम पंचायत का सरपंच उस पंचायत के विकास के लिए बनाया जाता है , ऐसे में यदि किसी गुंडा बदमाश को सरपंच प्रतिनिधि बनाया जाए तो गांव का कैसा विकास होगा एवं उक्त व्यक्ति द्वारा संबंधित अधिकारियों से कैसा व्यवहार किया जाएगा यह अपने आप में सवालों के घेरे में हैं ऐसे व्यक्ति को क्या पंचायत के कार्यों में दखल देने का अधिकार है अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है, हालांकि अधिकृत तौर पर वह सरपंच प्रतिनिधि है या नहीं यह भी कह पाना मुश्किल है लेकिन सोशल मीडिया सहित तमाम जगहों पर गुंडा बदमाश सुरेश चंद्रा अपने आप को ग्राम पंचायत भातमहुल का सरपंच प्रतिनिधि बतलाता है , जबकि ग्राम पंचायत भातमहुल ST सीट के तहत रिजर्व है , देखने वाली बात होगी कि आगे शिकायत में किस तरह की कार्रवाई होती है
सुरेश चंद्रा के खिलाफ गाली गलौच करने की शिकायत मिली है मामले की जांच चल रही है ।
राधेश्याम राठौर, ASI जैजैपुर
