देवभोग: गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी का प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। संगठन द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार देवभोग पहुँचे मांझी का कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और पुष्पगुच्छ के साथ गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

स्वागत कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र मांझी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके पिछले कार्यकाल और सक्रियता के चलते ही क्षेत्र में कांग्रेस बेहद मजबूत हुई है। कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि भूपेंद्र मांझी के कार्यकाल के दौरान ही देवभोग में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और विधायक बनाकर दिया। यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि इस सीट पर लगातार 15 वर्षों तक भाजपा का कब्जा था, जिसे मांझी की रणनीति और मेहनत से कांग्रेस ने ध्वस्त किया। दोबारा जिम्मेदारी मिलने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
संगठन को मजबूत करना प्राथमिकता – भूपेंद्र मांझी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझ पर जो भरोसा पुनः जताया गया है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा। हमारी प्राथमिकता देवभोग ब्लॉक के हर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना है ताकि जीत का यह सिलसिला आगे भी जारी रहे।”

ब्लॉक के कोने-कोने से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांझी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और समर्थक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back