टांडा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
दहेज में दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति द्वारा पत्नी के साथ गाली गलौज करने और जान से मॉरने की धमकी देने के सम्बंध में पीड़ित पत्नी द्वारा पति थाना क्षेत्र के ग्राम परशुपुरा निवासी फहीम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद इस मुकदमें में साक्ष्य संकलन और अन्य विवेचनात्मक कार्रवाईं के क्रम में नामजद आरोपी फहीम को ग्राम परशुपुरा से ही गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाईं की गई है।
वही दुसरीं और नगर पंचायत दड़ियाल निवासी जाकिर उर्फ वनिया और आठ से दस लोग अज्ञात लोग नगर पंचायत दड़ियाल निवासी वसीर अहमद की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। इसी बात को लेकर आरोपी जाकिर उर्फ बनिया और आठ से दस अज्ञात लोगों द्वारा वसीर अहमद को अपने घोड़े के साथ बुग्गी ले जाते समय कोसी बांध पर रोककर मारपीट की गई थी। इतना ही नहीं जाकिर उर्फ बनिया द्वारा हवाई फायर भी किया गया था। और जाते जाते जान से मॉरने की धमकी दी गई थी। जिसकी तहरीर वसीर अहमद द्वारा पुलिस को दी गई थी पुलिस ने जाकिर बनिया सहित आठ से दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने नामजद आरोपी जाकिर उर्फ बनिया को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाईं की है।
