सक्ती ब्रेकिंग
सक्ती जिले के पिरदा में बने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क में दौड़ रही 35 से 40 टन की ओवर लोड गाड़ियां
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क में 10 से 12 टन तक की लोड के लिए बनाई गई है जिस पर 35 से 40 टन राखड़ गाड़ियां जा रही हैं फिर भी जिम्मेदारों ने चुप्पी साधे हुए है
जिम्मेदार गहरी नींद में पिरदा में बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क में दौड़ रही राखड़ गाड़ियां
गांव के सड़क में चलना हो रहा मुश्किल, रात में तेज गति में दौड़ रही हाइवा
आखिर राखड़ माफियाओं को किस का मिल रहा संरक्षण
पिरदा से जोगीडीपा तक की सड़क बनाने के लिए सालों से मांग की जा रही है पर नहीं बनी अब जो पिरदा में ग्रामीण सड़क योजना से बनी हुई है वह भी राखड़ गाड़ियां के भेट चढ़ रही हैं
