टांडा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
एक करोड़ रुपये में उत्तर प्रदेश वन निगम में अध्यक्ष का पद दिलाने का सपना दिखाकर झांसे में लेने के बाद विभिन्न प्रकार से समय समय पर छियालीस लाख रुपये से अधिक ले लिये। और अध्यक्ष नहीं बनबाये जाने पर इक्कीस लाख पचास हजार की रकम वापस भी कर दी। लेकिन शेष पच्चीस लाख से अधिक की रकम देने से मना करने और जान से मॉरने, झूठे दुष्कर्म का मुकदमा में फसवाने की धमकी देने की पांच लोगों के खिलाफ पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के गांव सरकथल में स्थित महाराजा पृथ्बी राज चौहान डिग्री कालेज प्रबंधक व निवासी और भाजपा से जुड़े सुरेश सिंह चौहान का कहना है उसकी दो वर्ष पूर्व जनपद बिजनोर के कस्बा नूरपुर के मोहल्ला कवि नगर निवासी संदीप कुमार, नितिन बालियां उर्फ मोनू, राजू , नोएडा सेक्टर ग्राउंड फ्लोर ब्लाक नोएडा निवासी जनक रमन लाल जोशी, ग्राम लिंडर पुर नूरपुर से अमरोहा रोड चांदपुर निवासी भूदेव सिंह उर्फ पिंटू पाल से महाविद्यालय में मुलाकात हुई सभी लोगों नेताओ के साथ अपने फोटो दिखाकर भरोसा दिलाया कि उनकी ऊची पहुंच है वह एक करोड़ रुपये लेकर उत्तर प्रदेश वन निगम में अध्यध बनबा देंगे। इन लोगों पर भरोसा करते हुए विभिन्न समय में नकदी सहित अलग अलग तरीको से छियालीस लाख से अधिक की रकम इन लोगों को दे दी। काफी दिनों बाद कोई पत्र नहीं मिलने पर सुरेश सिंह चौहान ने अपने दिए गए पैसे मांगे तब संदीप कुमार ने भी विभिन्न तरीकों से, खातों के माध्यम से इक्कीस लाख रुपये की रकम वापस कर दी। बकाया रकम के लिए पच्चीस नबम्बर को इन लोगो द्वारा वन निगम के अध्यक्ष का फर्जी पत्र दे दिया। इसके बाद इन लोगों से पीड़ित ने अपनी रकम नूरपुर उनके घर जाकर मांगी तो, इन लोगों ने जान से मॉरने की धमकी तथा दुष्कर्म के झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दी है। पीड़ित के साथ इन लोगो द्वारा पच्चीस लाख से अधिक रुपये की धोखाधड़ी करते हुए अमानत में खयानत किया है। और पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
