टांडा, रामपुर। उत्तर प्रदेश
नगर पालिका कार्यालय में हुई बैठक में नगर पालिका सभासदों ने अध्यक्ष से कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीबों के लिए कम्बल वितरण कराये जाने की मांग की और कहा कि बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास हो जाने के बाद भी देरी की की क्या वजह है। जबकि शासन का भी आदेश है कि गरीबों को कम्बल वितरण किए जाय।
इससे पूर्व बार्ड पांच की सभासद शाहीन जहां के पति के निधन ओर गहरा दुःख प्रकट कर दो मिनट का मौन धारण कर श्र्द्धांजलि अर्पित की।
मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष साहिब सरफराज के साथ सभासदो की पालिका कार्यालय में एक बैठक हुई जिसमें सभासद एम सगीर सहित अन्य सभासदो को कहना था। इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रहीं गरीब आदमी परेशान है। कंबल वितरण क्यो नहीं कराये जा रहें और देरी की क्या वजह है जबकि एक माह पहले बोर्ड की बैठक में भी कंबल वितरण के लिए प्रस्ताव भी पास हो चुका है। इस पर अध्यक्ष साहिबा सरफ़राज ने बताया कि नियमानुसार प्रक्रिया पूरी कराये जाने के बाद कम्बलों का वितरण कराया जाएगा। इसके अलावा फैमिली आई डी के लिए भी जागरूक किया। इस अवसर पर सभासद पति मसरूर हुसैन की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए सभी के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अध्यक्ष साहिबा सरफराज, ई ओ वंदना शर्मा, स्वच्छता प्रेरक हाजी सरफराज आलम, एम सगीर तस्लीम पहलवान, मुशर्रफ अली, मोहम्मद तसलीम, महमूद अली नायक, अफसर अली, मोहम्मद जकी, मेराजुल इस्लाम उर्फ भूरा, शफीक अहमद, मोहम्मद साकिब गोकुल मुनीम आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back