टांडा। रामपुर
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिला अध्यक्ष डाक्टर आज़म के नेतृत्व में तथा नगर अध्यक्ष अब्दुल बर की मौजूदगी में किसानों व स्थानीय नागरिकों ने उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार विश्वास दीक्षित को सौंपकर टांडा नगर क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और मासूम जानों की सुरक्षा की मांग को लेकर भारी वाहनों, डम्पर, खनन के ट्रकों की नो एंट्री रात आठ बजे से बढ़ाकर रात्रि दस बजे किये जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया कि बीते वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें। विशेष रूप से खनन, रेत से भरे डंपरों के रात्रि आठ बजे के बाद नगर में प्रवेश करने से दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रहीं है। किसान यूनियन, आम जनमानस ने मांग की है कि डंपरों का नगर में प्रवेश रात्रि आठ बजे के स्थान पर रात्रि दस बजे के बाद ही नो एंट्री शुरू कराई जाए। तथा मॉर्ग किनारें हो रहें अतिक्रमण को हटाकर जाम से मुक्ति दिलाई जाय। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन द्वारा समय रहते मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति आंदोलन करने को मजबूर होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने बालों में आज़म जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष अब्दुल बर, मोहम्मद आज़म सैफी, मोहम्मद कैफ़, मोहम्मद अकबर, इरशाद भाई, मोहम्मद इदरीस, हातीम जाफ़र, प्रदीप कश्यप, क़ादिर, रहीस अहमद, शहनवाज़ सैफी एवं शराफ़त आदि मौजूद रहें।
