ग्राम पंचायत बड़े सीपत के पंचायत भवन में सचिवालय दिवस पर भी लटका रहता है ताला

मालखरौदा/ वर्तमान में हमारा देश विकासशीलता के राह में है वहीं इसे विकसित भारत बनाने के लिए हर प्रदेश, जिलो, ब्लाको ,और ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार अधिकारीयों का यह फर्ज बनता है कि अपने कार्यो को निष्ठापूर्वक एवं जिम्मेदारना से करे मगर ऐसे वक्त में भी कई ऐसे लापरवाह अधिकारी या कर्मचारी गण है जो इन नियमों और कानूनों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसे ही उदाहरण हमें सक्ती जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बड़े सीपत में देखने को मिल रहा है,जहां ग्राम पंचायत बड़े सीपत के ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम पंचायत बड़े सीपत के सचिव समारू लाल मधुकर ज्यादातर पंचायत भवन से नदारद रहते है और सचिवालय में ताला लटका रहता है। जिससे ग्रामीणों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम आपको बता दे की ग्राम पंचायत बड़े सीपत की जनसंख्या लगभग दो –तीन हजार होगी जिसमें कई लोगो को जन्म प्रमाण पत्र,या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना होता है ऐसे ही कई जरुरी कार्यो के लिए उनको कई बार पंचायत भवन का चक्कर काटना पड़ता है मगर यहा उनको सिवाए निराशा के कुछ हासिल नही हो पाता है, फोन लगाकर पूछने पर कभी फोन उठाया ही नही जाता और कभी गलती से उठा लिये तो जनपद में काम है इसलिए मालखरौदा आया हूं कहके बहाना बना दिया जाता है। कई बार लोगो को सचिव के हस्ताक्षर करवाने के लिए उनके घर तक जाना पड़ जाता है, अब आप सोच सकते है किस तरह से मनमानी एवं लापरवाही ग्राम पंचायत बड़े सीपत के सचिव द्वारा किया जा रहा है। नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीण ने बताया कि सचिव द्वारा काफी मनमानी किया जा रहा है लगातार कार्यालय से सचिव नदारत रहते है।अब देखना होगा खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार कोई ठोस कदम उठाते है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back