बलरामपुर | जिले में विश्व हिंदू परिषद की एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत श्रीराम एवं दुर्गा माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत व संगठित करना रहा। बैठक के दौरान बजरंग दल के नए कार्यकर्ताओं की घोषणा की गई तथा उन्हें संगठन की जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।बैठक में जिले के 108 गांवों में नियमित रूप से हनुमान चालीसा पाठ कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी तय किया गया कि जिन गांवों में साप्ताहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ सफलतापूर्वक हो जाएगा, उसके बाद शेष गांवों में भी इस धार्मिक आयोजन को विस्तार दिया जाएगा।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ने नव-नियुक्त कार्यकर्ताओं को सनातन हिंदू धर्म, उसकी परंपराओं तथा विश्व हिंदू परिषद की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना वर्ष 1964 में हुई थी, और तब से यह संगठन धर्म, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है।बैठक में विश्व हिंदू परिषद द्वारा अब तक किए गए सामाजिक, धार्मिक एवं राष्ट्रहित से जुड़े कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया।इस बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, जिला मंत्री युगल किशोर सिंह, नैतिक शिक्षा प्रमुख शिवकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शशिशेखर सिंह, प्रचार प्रमुख विजय सिंह, आकाश तिवारी, बजरंग दल संयोजक कृष गुप्ता, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका शकुंतला सिंह, जिला संयोजिका संजना, मातृशक्ति की माताएं-बहनें एवं बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलंबी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back