बलरामपुर – जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर राजस्व एवं खनिज विभाग को अवैध उत्खनन पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 5 ट्रैक्टर जब्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार, एसडीओ (राजस्व) वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में गठित टीम ने ग्राम बसंतपुर स्थित लेदो नदी में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन कर रहे 03 ट्रैक्टर पकड़े। वहीं कैलाशपुर क्षेत्र में 02 ट्रैक्टर रेत परिवहन करते मिले।

जांच के दौरान वाहन संचालकों द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया।
राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में
3 ट्रैक्टर थाना बसंतपुर को
2 ट्रैक्टर चौकी वाड्रफनगर को सुपुर्द किए गए हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन पर लगातार निगरानी की जा रही है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
