
**गरियाबंद जिले के सिविल अस्पतालएवं देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ग्राम गोहरापदर में *विशाल रक्तदान शिविर* का आयोजन किया गया है।इस आयोजन का उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित और पर्याप्त रक्त भंडारण तैयार करना है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उपचार बाधित न हो।शिविर 06 दिसंबर 2025, शनिवार को शास प्राथमिक शाला गोहरापदर** परिसर में आयोजित किया जाएगा।समय: **प्रातः 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक**रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजन समिति द्वारा **स्वच्छ कम्बल** उपहार स्वरूप प्रदान किए जाने की जानकारी भी पोस्टर में दी गई है।इस कार्यक्रम के आयोजक “सेवार्थ विद्यार्थी (SFS)”हैं, जबकि सहयोग समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी गोहरापदर द्वारा किया जा रहा है।स्थानीय युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य कर्मियों में इस शिविर को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है, और अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की गई है।
