करनाल। जीटी रोड स्थित अल्फा सिटी के पास तेजेंद्र पेट्रोल पंप पर बुधवार दोपहर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बीएमडब्ल्यू कार चालक रविंद्र जब डीज़ल भरवाने पहुँचा तो उसके होश उड़ गए। 70 लीटर की टंकी वाली गाड़ी में पंप कर्मचारी ने 76.70 लीटर का बिल थमा दिया।
“70 लीटर टंकी… 76 लीटर डीज़ल कैसे?”
रविंद्र ने जब बिल देखा तो पंप कर्मचारी से सवाल दाग दिया। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया और विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस बुलानी पड़ी।
सिर्फ 57 लीटर निकला ईंधन
पुलिस की मौजूदगी में टंकी से डीज़ल निकाला गया तो हकीकत सामने आ गई। गाड़ी की टंकी से महज 57 लीटर ही डीज़ल निकला। जबकि कार में पहले से करीब पांच लीटर ईंधन मौजूद था। इस तरह करीब 20 लीटर का खेल खुल गया।
दो घंटे तक चला बवाल
करीब दो घंटे तक मौके पर हंगामा और भीड़ लगी रही। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
पेट्रोल पंप मैनेजर का कहना है कि “टंकी में अभी तेल बाकी है, टंकी खोलने पर ही सब बाहर आएगा।”
कार्रवाई की तैयारी
जांच अधिकारी एसआई संदीप ने कहा कि चालक की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीएफएससी अनिल कुमार ने भी जांच की बात कही है।
