
सूरज बीसी the Lal 10 न्यूज गरियाबंद 📝
भाजपा युवा नेता श्री डायमंड साहू जी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी के आह्वान परभारत सरकार के द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट (खेलो इंडिया) तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा l उक्त आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभागियों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने, ग्रामीण तथा शहरी स्तर पर खेल संस्कृति विकसित करने और फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देना है। इसके सफल आयोजन के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर समिति गठित की है। तथा छःग शासन द्वारा अनुविभागीय अधिकारियों, जनपद पंचायतों के सीईओ और संबंधित विभागों के अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रतिभागियों का पंजीयन आगामी ,29 अगस्त से 20 सितम्बर तक कराने के निर्देश दिए हैं। श्री साहू जी ने बताया कि सांसद खेल के तहत जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एथेलेटिक्स (100,400 मीटर दौड़) लंबी कूद,ऊंची कुद,कबड्डी,खो-खो, वॉलीबॉल, गेंड़ी दौड़,गोला फेक,भाला फेक जैसे इवेंट्स को सम्मिलित किया गया है। यह महोत्सव ग्रामीण स्तर,विधानसभा तथा लोकसभा स्तर पर आयोजित होगा।