जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal – हमेशा होते वाद विवाद से परेशान होकर साजिश के तहत शराब में सुहागा मिलाकर दो युवकों के हत्या की घटना को अंजाम देने के दो आरोपियों को गठित टीम के संयुक्त कार्यवाही में थाना बिर्रा पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। पुलिसअधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में इस हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुये एसपी विजय पाण्डेय (आईपीएस) ने बताया विगत दिवस 15 सितम्बर को मृतक सूरज यादव एवं मनोज कश्यप निवासी ग्राम करही थाना बिर्रा दोनो एक साथ शराब लेने के लिये गांव के शराब विक्रेता सुरेन्द्र उर्फ भोला टंडन निवासी ग्राम करही के पास सुबह लगभग सात बजे जाकर शराब खरीदकर एक दुकान से चखना खरीदा एवं वही बैठकर दोनो शराब सेवन किये। शराब सेवन करने के तुरंत बाद दोनो का तबियत अचानक खराब होने से उन्हे तत्काल ईलाज हेतु राधा कृष्ण अस्पताल सारंगढ़ ले जाया गया , जहां दोनो की ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से थाना सारंगढ में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही किया गया। जिसकी सूचना मिलते ही जांजगीर पुलिस सक्रिय होकर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना बिर्रा पुलिस द्वारा असल मर्ग कायम किया गया।

शराब सेवन से दोनो युवको के मृत्यु होने के मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में मर्ग जांच दौरान घटनास्थल निरीक्षण एवं मृतक के परिजनों व गवाहों का बारिकी से कथन तथा पीएम रिपोर्ट का अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टया अपराध का घटित होना पाये जाने से थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 117/2025 धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में गठित टीमों ने प्रकरण से संबंधित सभी पहलुओं एवं साक्ष्य के आधार पर प्राप्त सूचना पर संदेही आरोपी भोला टण्डन उर्फ सुरेन्द्र टंडन निवासी ग्राम करही को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। सभी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मृतक सुरज यादव एवं मनोज कश्यप आयें दिन मेरे दुकान घर में आकर शराब पीकर वाद विवाद करते तथा पुलिस से पकड़वा देगें कहकर धमकी देता था। दोनो मृतको से रोज रोज शराब पीकर वाद विवाद करने से काफी परेशान होकर मैने अपने चचेरा भाई अनिल टंडन को पूरा बात बताया और हम दोनो मिलकर दोनो युवकों को जान से मारने की योजना बनाये। घटना के पहले दिन 14 सितम्बर को शाम लगभग छह बजे के आसपास अनिल टंडन के द्वारा आरोपी भोला टंडन को एक अंग्रेजी जिप्सी शराब का पउवा एवं सुहागा दिया , जिस पर आरोपी भोला राम टंडन द्वारा उक्त शराब में सुहागा को रात्रि में मिलाकर रख लिया था। दूसरे दिन प्रातः जब मृतक मनोज कश्यप एवं सूरज यादव इसके पास शराब लेने आयें तो तब आरोपी भोला टंडन के द्वारा योजना के मुताबिक उक्त सुहागा मिले शराब को उनके हत्या करने की नियत से उन्हे दिया था , जिसे पीने से दोनो युवकों की तत्काल तबियत खराब हो गया और ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना बिर्रा पुलिस ने आरोपियों भोला टण्डन उर्फ सुरेन्द्र टण्डन और अनिल टण्डन विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

उक्त कार्यवाही एसडीओपी यदुमनी सिदार के नेतृत्व में किया गया , जिसमें निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण , निरीक्षक सावन सारथी रक्षित केंद्र , निरीक्षक जयकुमार साहू थाना बिर्रा प्रभारी , सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक , उपनिरी के पी सिंह थाना प्रभारी बम्हनीडीह , साइबर टीम सउनि विवेक सिंह , प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा , विवेक सिंह , आरक्षक प्रदीप दुबे , गिरीश कश्यप , माखन साहू , रोहित कहरा , श्रीकांत सिंह एवं थाना स्टाफ बिर्रा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back