डभरा – विद्युत वितरण उपसंभाग में बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं को बिल भुगतान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में उपसंभाग के अंतर्गत आने वाले वितरण केंद्रों में बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदित की जा रही है। डभरा , फगुरम,चंद्रपुर ,कोटमी वितरण केंद्र के अंतर्गत लाइन विच्छेदन में 15 गैर घरेलू , औद्योगिक उपभोक्ताओं से 1,80000 रुपए की वसूली आज की गई है एवं 7 उपभोक्ताओं के लाइन विच्छेदित किए गए हैं। अभी तक अधीक्षण यंत्री जांजगीर के मार्गदर्शन में 1027 उपभोक्ताओं से संपर्क कर एवं लाइन विच्छेदन कर 2 करोड़ से अधिक का राजस्व वसूलने हेतु प्रयास किया गया है जिसके विरुद्ध 66 लाख का राजस्व वसूला जा सका है। आगे भी राजस्व वसूली हेतु और तत्परता से प्रयास किया जा रहा है। सभी उपभोक्ता जल्द ही अपने बकाया बिल जमा कराकर विच्छेदन की कार्यवाही से बच सकते हैं।आज की कार्यवाही में कोटमी एवं डभरा वितरण केंद्र के पचास हजार से अधिक राशि वाले उपभोक्ता जैसे दुखनी देवी डभरा फ्लाई एश ब्रिक्स के डभरा के कनेक्शन , ईश्वर बरेठ कबारीपाली ,शिवभरोस मैत्री बूढ़ा पुरैना एवं अन्य के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back