बिर्रा के राजनीति में हलचल तेज,सामान्य महिला वर्ग से अंकिता तिवारी का नाम आया सामने
हेमंत जायसवाल @जांजगीर – चांपा :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण कि प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, अब संभावित उम्मीदवार का नाम सामने शुरू हो गये है,वहीं अब चुनाव कि सुगबुगाहट भी तेज हो गई है, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गांवों में सरपंच बनने के लिए दावेदारों में होड़ मची हुई है। पंचायत चुनाव की सरगर्मी अब ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे सबाब पर है। गांव के हर गलियारों में चुनावी चर्चा हो रही है। वहीं इसबार ग्राम पंचायत बिर्रा सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुई है,जिससे बिर्रा के राजनीति में हलचल तेज हो गया है, सामान्य महिला वर्ग से अंकिता तिवारी नीक नेम छाया का नाम सामने आ रहा है,जो सशक्त प्रत्याशी साबित होगी।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बिर्रा में सरपंच पद के लिए सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुई है,जिसमें सामान्य वर्ग से सबसे पहला नाम अंकिता तिवारी का सामने आ रहा है जो पढ़ी लिखी योग्य उम्मीदवार के रूप में सामने आ रही है। अंकिता तिवारी बिर्रा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र तिवारी कि बहन है,जो राजनीतिक रुप से भी काफी सक्रिय है।
वहीं अंकिता तिवारी ने बताया कि ग्राम विकास के लिए युवाओं के कंधे पर होनी चाहिए जिम्मेदारी ताकि ग्राम पंचायत बिर्रा में सड़क-नाली ,बिजली पानी की बुनियादी समस्या है अभी तक बिर्रा को विकास के नाम पर बस ठगा गया है,अब हमें एकबार मौका दिजिये, हम सभी मिलकर बिर्रा को एक नई दिशा में ले जाने का प्रयास करेंगे, और विकास कार्य करायेंगे।