नवीन जिला शक्ति के अनुभाग मालखरौदा के अंतर्गत आने वाले शासकीय वेद राम महाविद्यालय में स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे हैं छात्र-छात्राएं। आपको बता दें शक्ति जिला के हृदय रूपी जगह पर स्थित चारों क्षेत्र का संगम जहां अनुसूचित बाहुल्य ग्रामीण अधिकतर निवास करते हैं वहीं यह क्षेत्र ग्रामीण अंचल में होने के कारण आवागमन में काफी ज्यादा दिक्कत होता रहता है इसके बावजूद भी पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राएं दूर दराज से आते हैं। मगर महाविद्यालय पहुंचने के बाद यह देखा जाता है की स्थानांतरण प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र के नाम पर सिर्फ छात्र छात्रों को चकमा ही दे रहे हैं आपको बता दें कुछ छात्रों का ही एक दिन में स्थानांतरण प्रमाण पत्र मिल पता है। और बाकी छात्र-छात्राओं को अगले दिन का हवाला देते हुए ताला बंद कर देते हैं। महाविद्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं होने के कारण यह अव्यवस्था का आलम देखने को मिलता है। आपको बता दें की कई प्रोफेसर मुख्यालय में निवास ना करके अपने घर पर निवास करते हैं। जिससे आने में काफी ज्यादा वक्त लगता है और सही समय पर पहुंचने पर असमर्थ का हवाला देते हुए पल्ला झड़ते हैं। महाविद्यालय में कोई भी कर्मचारी अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इस बात का छात्रों ने कई बार विरोध किए हैं परंतु अधिकारी कर्मचारी अपने आप को बड़े नेता के संपर्क में होने का हवाला देते हुए बात को टाल देते हैं। स्थानांतरण प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र बनाना महाविद्यालय का बाबू का काम होता है मगर वह काम एक चपरासी से करवाया जा रहा है जिससे अगर थोड़ी से त्रुटि होने पर छात्र-छात्राओं के भविष्य का खिलवाड़ कर रहे हैं। स्थानांतरण प्रमाण पत्र वह है जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अन्य संस्था द्वारा लेने से सख्त इनकार कर दिया जाता है।