भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री देवेंद्र ठाकुर देवभोग ने मीडिया से धान खरीदी के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य के अन्नदाताओं को कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है उनकी मेहनत के उपज का एक-एक दाना साय सरकार खरीदी करेगी !निर्धारित समय सीमा पर किसी कारण से धान नहीं बेच पाए तो हमारी भाजपा सरकार समय सीमा बढ़ाने का भी फैसला किसान हित में ले सकती है धान खरीदी पर कांग्रेस के तरह तरह के आरोप पर जवाब देते हुएश्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी मुद्दा विहीन है सिर्फ माहौल खराब करने की नाकाम कोशिश में लगे हुए हैं।जबकि हमारी सरकार ने पिछली भूपेश बघेल सरकार के धान खरीदी के 92.2 लाख मीट्रिक टन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब तक सर्वाधिक 105 लाख मीट्रिक टन खरीदी कर रिकॉर्ड बना चुके हैं इसके पश्चात भी धान खरीदी जारी रहेगी Iआगे ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल का कारनामा भूल गए हैं क्याजिस कार्यकाल में सॉफ्टवेयर गड़बड़ी कर 37 हजार रकबा शून्य कर दिया गया था और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा प्रदेश किसान परेशान थे और नाराज किसानों ने ही भूपेश बघेल की कुर्सी गिराने में बड़ी भूमिका निभाई Iपिछले भूपेश सरकार में कस्टम मिलिंग का रेट बढ़ाया गया और राइस मिलरो को पैसा नहीं मिला राइस मिलर परेशान रहे , भ्रष्टाचार चरमसीमा पर था।प्रदेश की जनता नान घोटाला को नहीं भूली है जिसके आरोपी तात्कालिक चेयरमेन आज तक फरार है कांग्रेसियों के झूठे आरोप से किसानो का कोई सरोकार नहीं है भूपेश सरकार में धान सुखत का अडका 6.32 था जो अब साय सुशासन में घट कर 3.49 है ! हमारी सरकार अन्नदाताओं का एक-एक दाना खरीदने के लिए तैयार है जरूरत पड़ी तो धान खरीदने के समय सीमा को बढ़ाया जाएगा।साय सरकार किसान हितैषी सरकार है किसान के हित में हर जरूरी फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back