रायपुर | राजधानी की सड़कों पर तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। अग्रसेन धाम चौक के पास देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

विधायक के बेटे की कार होने की चर्चा
बताया जा रहा है कि कार में दो युवक और दो युवतियां सवार थे, जो वीकेंड नाइट पार्टी के बाद शहर लौट रहे थे। टक्कर के बाद कार सवार बिना रुके मौके से फरार हो गए। कार किसी विधायक के बेटे की होने की चर्चा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
