बलरामपुर वन परिक्षेत्र के दहेजवार बीट में चल रहे अवैध मुरूम मिट्टी के उत्खनन और परिवहन पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में एक पोकलेन मशीन और दो हाईवा वाहनों को जब्त किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दहेजवार वन परिक्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-343 पर सड़क निर्माण कार्य में अवैध रूप से निकाली गई मुरूम मिट्टी का उपयोग किया जा रहा था। वन विभाग की टीम ने मौके पर जांच के दौरान पाया कि बिना किसी वैध अनुमति और आवश्यक दस्तावेजों के मुरूम की खुदाई कर उसका परिवहन किया जा रहा था।वन परिक्षेत्र अधिकारी निखिल सक्सेना ने बताया कि अवैध रूप से निकाली गई मिट्टी और मुरूम का उपयोग एनएच-343 के रोड निर्माण कार्य में किया जा रहा था। न तो वन विभाग की स्वीकृति ली गई थी और न ही परिवहन से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत किए गए।जांच में यह भी सामने आया कि निर्धारित मापदंडों का उल्लंघन करते हुए लगभग 6600 घन मीटर क्षेत्रफल में लंबाई-चौड़ाई के साथ अवैध खुदाई की गई थी। इस मामले में वन विभाग द्वारा करीब 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।इसके साथ ही बिना रॉयल्टी चुकाए गाड़ियों के माध्यम से मुरूम की ढुलाई किए जाने की भी पुष्टि हुई है। फिलहाल मामले में आगे की कागजी कार्रवाई जारी है और दोषियों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back