जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- श्रीराम कि अनूठी भक्ति आपकों जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा ग्राम में देखने को मिलेगे जहां विगत 155 वर्षों से श्रीराम के नाम का जाप भक्तिमय होकर सभी श्रद्धालु करते आ रहे हैं। दरअसल जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा में यज्ञ समिति एवं समस्त ग्रामवासीयों द्वारा आयोजित श्री राम नाम जप सप्ताह यज्ञ का शुभारंभ कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी से शुरू हुआ है। आयोजन का यह ऐतिहासिक 155 वां वर्ष है। जहां राजमहल बिर्रा प्रांगण परिसर को भव्य आकर्षक पंडाल से सजाया गया है।यज्ञ स्थल पर पंडाल में भागवत श्री राम,जानकी और लक्ष्मण हनुमान जी की प्रतिमा विराजित कर परिक्रमा करते हुए सीताराम सीताराम राधेश्याम राधेश्याम किर्तन भजन कर रहे हैं।गांव की 12 प्रमुख पालियों सहित दूर दराज की कीर्तन मंडलियां शामिल हो रही है।

यज्ञ के यज्ञाचार्य पं जितेन्द्र तिवारी,सप्त विप्र बंधु चित्रभानू पांडेय भागवत प्रसाद पांडेय नवरतन पांडेय गुलाबचंद तिवारी राघवेन्द्र पांडेय विजय तिवारी व पुजेरी (ज्योति रक्षक) ताराचंद वैष्णव द्वारा सुबह-शाम आरती पूजा कराया जा रहा है। आयोजन के तृतीय दिवस देव उठनी प्रबोधिनी एकादशी पर्व पर यज्ञ मंडप पर असंख्य दीप प्रज्ज्वलित किया गया। वही साज सज्जा व साउंड सिस्टम से पूरे गांव में सीताराम सीताराम राधेश्याम राधेश्याम की धूम मची हुई है। आकर्षक सभी किर्तन मंडलियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

आयोजन को लेकर राजपरिवार से लाल रेवती रमण सिंह विजय बहादूर सिंह दिपेश प्रताप सिंह राहूल बाबा पियुष सिंह छोटू बाबा चेतन प्रताप सिंह प्रतीक प्रताप सिंह दक्ष गीता प्रसाद तिवारी एकादशिया साहू अध्यक्ष मणीलाल कश्यप सौखीलाल पटेल कुंजीलाल देवांगन श्रवण कुमार कश्यप जीवनचंद यादव निलांबर सिंह अमरनाथ कश्यप रोहनलाल कश्यप तेरस राम कश्यप नंदलाल श्रीवास रामनारायण थवाईत कुलकीत साहू प्रकाश देवांगन पंचराम कश्यप उमेश कुमार कश्यप राजकमल कर्ष लखनलाल देवांगन सम्मेलाल यादव गोवर्धन देवांगन रमेश कुमार साहू एकांश पटेल नरेंद्र यादव कैलाश महापात्र महावीर धीवर सोनू यादव भूपेंद्र साहू रामकुमार धीवर बूचैन देवांगन चमरूराम साहू बैगा साहू सहित यज्ञ समिति के पदाधिकारी व ग्रामवासी जुटे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back