जांजगीर-चांपा @hemant-jaiswal :- जनपद पंचायत बम्हनीडीह के करनौद कहरा मोहल्ला में जय मां कंकालिन दाई युवा समिति के तत्वावधान में 16 नंवबर को श्याम महोत्सव मेला एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गगन जयपुरिया,श्रीमति मोहनकुमारी साहू अध्यक्षता श्रीमति रेवती-शैलेन्द्र डडसेना सरपंच करेगें।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्याम महोत्सव भव्य मेला शाम 5 बजे से 7 बजे होगा, मेला में व्यापारी बंधुओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा ,वही डांस प्रतियोगिता रात्रि 9 बजे प्रारंभ होगा,वही स्पर्धा में ग्रुप डांस में प्रथम पुरस्कार 10001 रूपए, द्वितीय 8001 रूपए, तृतीय 6001 रूपए, चतुर्थ 4001 रूपए, पंचम 3001 रूपए छठवां पुस्कार 2501 रूपए व सप्तम पुरस्कार 2001 रुपए एवं एकल,युगल डांस में प्रथम पुरस्कार 5001 रूपए, द्वितीय 3501 रूपए, तृतीय 3001 रूपए व चतुर्थ पुरस्कार 2001 रूपए प्रदान किया जाएगा।प्रतियोगिता में भाग लेने प्रवेश शुल्क ग्रुप डांस में 500 रुपए एवं एकल,युगल डांस में 200 रूपए निर्धारित किया गया है।

वहीं कार्यक्रम कि तैयारी को लेकर समिति के अध्यक्ष राहुल जलतारे,उपाध्यक्ष रवि शंकर जलतारे,अशोक जलतारे, कोषाध्यक्ष – मुकेश, चंदराम, बेदराम, रामनारायण, लावेन्द्र, वेदप्रकाश, लेखराज जलतारे।सहकोषाध्यक्ष – रेशम, लोचन, राजेश,सहदेव जलतारे।सचिव विनय, रथलाल, उमाशंकर, रोशन, तुलेश,महासचिव-श्री मुरली मनोहर,नरेन्द्र ।सहित समिति के लोग जूटे हुए हैं।
