@डोलकुमार निषाद
डभरा। जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जांजगीर-चांपा के अध्यक्ष सक्ती सिंह राजपूत एवं सचिव मनोज कुमार कुशवाहा के मार्गदर्शन में दिनांक 9 नवंबर 2025 को ग्राम पंचायत बिनौधा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था। इस अवसर पर पैरालीगल वालंटियर सुनीता मिरी (थाना चंद्रपुर) ने उपस्थित ग्रामीणों — महिलाओं एवं पुरुषों — को संबोधित करते हुए विधिक सेवा दिवस, विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना, उद्देश्य एवं कार्य, तथा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने नालसा की 11 विशेष योजनाओं — संवाद, जागृति, डॉन, साथी आदि — के साथ-साथ निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालतों के माध्यम से सुलह-समाधान, वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण से संबंधित प्रावधान, एवं पंचायत स्तर पर संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया।

शिविर के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत के सरपंच ओमप्रकाश पटेल, उपसरपंच जितेंद्र यादव, एवं सक्रिय महिला किरण निषाद का विशेष सहयोग रहा।
इस प्रकार यह विधिक साक्षरता शिविर ग्रामीणों के बीच कानूनी जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
