चंद्रपुर। नवरात्र के पावन अवसर पर नगर पंचायत चंद्रपुर में आयोजित लोक रंग अर्जुनदा सांस्कृतिक कार्यक्रम में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव देर रात मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह कार्यक्रम मां चंद्रहासिनी की पावन नगरी में आयोजित किया गया।

अपने संबोधन में विधायक यादव ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ी लोकगीत हमारी परंपरा और संस्कृति को नई ऊंचाई प्रदान करता है और प्रदेश को गौरवान्वित करता है। उन्होंने मां चंद्रहासिनी दाई से सभी के लिए आशीर्वाद की कामना की।

विधायक ने गरबा नृत्य के प्रतिभागियों को बधाई दी और पुरस्कार वितरण कर नवरात्र की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद और बधाई दी।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुनील चन्द्रा, रामेश्वर माली, राजू बरेट, मोनू शर्मा, आयुष अग्रवाल, सुनील देवांगन, मनोज जायसवाल, ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
