जांजगीर-चांपा :- तालदेवरी मुक्तिधाम के पास जुआ खेल रहे सचिव संदीप उर्फ सढ़वा साहू सहित 10 जुआरियों को बिर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है,वही जुआरियों से 41 हजार से अधिक का रकम में बरामद कर जुआ एक्ट 3(2)कि कार्यवाही कि है।
बिर्रा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा तालदेवरी मुक्तिधाम के पास बड़ी संख्या में लोगों के जुआ खेलने कि सूचना मिली थी जिसपर रेड कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर 11 जुआरी को पकड़ा गया जिसमें एक सचिव संदीप उर्फ सढ़वा साहू भी मौजूद था।

जुआरियों से 41 हजार से ज्यादा का रकम बरामद,क्या सचिव पर होगी कार्यवाही
वही जुआ खेल रहे सचिव संदीप साहू उर्फ सडवा साहू, संपत बर्मन, बाबूलाल खूटे,धनाराम, गुलशन कुमार साण्डे, सतपाल बघेल,शत्रुहन कश्यप,लोकनाथ खुंटे,कृष्णा मनहर,दुर्गेश साण्डे,दिनेश कुमार महंत को घेराबंदी कर पकड़ा गया और जुआरियों से 41 हजार से ज्यादा रकम बरामद कर जुआ एक्ट 3(2)कि कार्यवाही कि गई। वही ग्रामीणों ने जुआ खेल रहे संदीप उर्फ सढ़वा साहू पर विभागीय कार्रवाई कि मांग भी जनपद सीईओ बम्हनीडीह से कर रहें हैं।
