सक्ती@hemant-jaiswal :- सक्ती जिले की महानदी किनारे बसे करही गांव में उप सरपंच महेंद्र बघेल शनिवार रात करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गए। इस रहस्यमयी घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और गांव में तरह-तरह की चर्चाएँ तेज हो गई हैं। वही उपसरपंच कि हत्या कि आशंका को देखते हुए SDRF,गोताखोर,पुलिस कि टीम ने एकबार फिर सुबह से महानदी में खोजबीन करने आपरेशन चला रही है।

गौरतलब हो कि करही के उपसरपंच को गायब हुए 40 घंटे से अधिक होने को है लेकिन अबतक पुलिस के हाथ खाली है,चांपा एसडीओपी कल देर रात तक थाना में ही बने रहे वही पुलिस कि अलग-अलग टीम बनाकर तलाश कि जा रही है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। वही उपसरपंच महेंद्र बघेल कि हत्या कि आशंका जताई जा रही है,देर रात तक 8 संदिग्धो को पुलिस पकड़कर पुछताछ कर रही हैं।

सीसीटीवी फुटेज में रात को तेज रफ्तार में कार जाती दिखी

वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के रात ही लाल कलर कि कार तेज रफ्तार में चिस्दा कि ओर जाते दिखी,उक्त संदिग्ध कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है और जांच कर रही है।

मिरौनी डेम में खोजबीन जारी

वही पुलिस,गोताखोर,SDRF कि टीम मिरौनी डेम में युवक कि तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई भी सुराग नही मिल पाया है।

पैसा के लेन-देन कि वजह से हत्या कि आशंका

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के सरपंच पति और उपसरपंच के बीच पैसा के लेनदेन के वजह से विवाद होने पर उपसरपंच कि हत्या का आशंका जताई जा रही है,वही पुलिस 8 संदिग्धो से पुछताछ कर रही हैं।हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Have Missed
Back