सक्ती @hemant-jaiswal:- सक्ती जिले की महानदी किनारे बसे करही गांव में उप सरपंच महेंद्र बघेल कल रात करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गए। इस रहस्यमयी घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और गांव में तरह-तरह की चर्चाएँ तेज हो गई हैं। वही परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बिर्रा,हसौद पुलिस कि टीम नदी किनारे तलाश में जुटी हैं,लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली,वही SDRF कि टीम भी सुबह पहुंच जायेगी।
पैसा के लेन-देन कि वजह से हत्या कि आशंका,पुलिस ने जांच किया तेज
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के सरपंच पति और उपसरपंच के बीच पैसा के लेनदेन के वजह से विवाद होने पर उपसरपंच कि हत्या का आशंका जताई जा रही है,वही पुलिस 8 संदिग्धो से पुछताछ कर रही हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।